विविध भारत

मौसम अपडेटः देश के कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश

Weather Update: देश के कई राज्यों में मेहरबान Monsoon
Heavy Rainfall के चलते उत्तराखंड में मची तबाही
केरल, कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान

Aug 21, 2019 / 03:15 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में मानसून ( Weather Update ) जरूरत से ज्यादा मेहरबान है। मैदान के साथ अब पहाड़ों पर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल,केरल, उत्तराखंड में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो देश के कई राज्यों में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंडः बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

 

पहाड़ों पर तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो अगले दो से तीन दिन तक यहां मानसून का अच्छा असर देखने को मिलेगा।
खास तौर पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में 24 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से दो दिन में 20 लोगों की जान जा चुकी है।
जबिक पांच लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। सेना के हेलिकॉप्टर राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं।

हालांकि उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर भी क्रैश हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
उधर हिमाचल में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बाद अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का थोड़ी देर में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, सुपौल के बलुआ बाजार में दी जाएगी आखिरी बिदाई
इन राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान
ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, छत्तीसगढ़, हिमचाल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटे अच्छी बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौढ़ी और नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक के तटीय इलाकों के साथ-साथ केरल में भी अच्छी से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / मौसम अपडेटः देश के कई राज्यों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.