विविध भारत

मौसमः दिल्ली-एनसीआर में सताएगी लू, तमिलनाडु-केरल में बारिश के साथ चलेगी आंधी

24 अप्रैल को रहा मौसम का सबसे गर्म दिन
दिल्ली-एनसीआर में और बढ़ेगी गर्मी, लू से नहीं मिलेगी राहत
दक्षिण इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

Apr 25, 2019 / 12:22 pm

धीरज शर्मा

मौसमः दिल्ली-एनसीआर में सताएगी लू, दक्षिण में बारिश के साथ चलेगी आंधी

नई दिल्ली। मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव के बीच गुरुवार से एक बार फिर गर्मी बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, मध्यप्ररदेश, राजस्थान समेत दिल्ली और आस-पास के इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ धूल भरी आंधी चलने के आशंका है। वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

दरअसल दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है, जिसका असर तमिलनाडु में आने वाले दो दिनों में देखने को मिलेगा। केरल और कर्नाटक में भी गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। उत्तर भारत की बात करें तो ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी कश्मीर में देख जा सकता है। इससे चलने वाली चक्रवाती हवाओं का असर उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके साथ लगे इलाकों में आसानी से देखा जा सकता है।
 

https://twitter.com/ANI/status/1121293649566994432?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/heatwave?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। जबकि दिल्ली और एनसीआर में तेज धूप के साथ लू चलने की उम्मीद है। यहां पारा 43 डिग्री के पार जाने की उम्मीद है। मध्य भारत की बात करें तो यहां गरम उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के कारण यहां भी लू चलने की उम्मीद बनी रहेगी। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी असम और साथ लगे क्षेत्रों पर देखा जा सकता है। इसके कारण अमस, मेघालय पश्चिम बंगाल में एक दो जगह बारिश और तेज हवाएं चलने का आसार है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख बी पी यादव ने कहा, ” पारा गुरुवार को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है क्योंकि 25 अप्रैल तक उत्तरी मैदानी इलाके में आंधी और बारिश से जुड़ी स्थिति नहीं बन रही है।
तेज प्रताप यादव ने फिर दिखाए बागी तेवर, आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ करेंगे रोड शो
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार का दिन इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। पालम में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस था और यह भी सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार यानी 25 अप्रैल को धूल भरी आंधी भी परेशान कर सकती है। तेज हवा के साथ बादल गरज सकते हैं, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। जलवायु परिवर्तन की वजह से इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी।

Hindi News / Miscellenous India / मौसमः दिल्ली-एनसीआर में सताएगी लू, तमिलनाडु-केरल में बारिश के साथ चलेगी आंधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.