इस बीच मौसम विभाग ( IMD ) ने दिल्ली व उससे सटे इलाकों में रात 8:30 के आसपास धूल भरी आंधी ( dust storm ) के साथ हल्की बारिश ( Rain ) का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ( IMD ) के अनुसार दिल्ली-NCR में आंधी व बारिश से तापमान में गिरावट ( Temperature drop ) आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
चीन की संसद ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को दी मंजूरी, हांगकांग की स्वायत्ता पर खतरा!
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, एटा, झांसी, बांदा, महोबा, हमीरपुर, आदि जिलों में आज रात गरज के के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बारिश होगी। हल्की बारिश की संभावना है।
इससे गर्मी कम होगी और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
COVID19: भारत में मरीजों की संख्या 1.58 लाख, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा— वैक्सीन का काम तेजी पर
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है।
वहीं, कई दिनों से रिकॉर्ड कायम कर रही गर्मी से गुरुवार को दिन जरूर राहत रही। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से ही ठंडी हवाएं चलती रहीं। जिसकी वजह से लोगों को गर्मी में ठंडक का अहसास हुआ।
सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल— प्रवासी मजदूरों से रेल टिकट का पैसा तो नहीं मांगा जा रहा?
चीन ने लद्दाख के पास तैनात किए लड़ाकू विमान, सैटेलाइट तस्वीरों ने किया खुलासा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को गर्मी से बचने की सलाह दी है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भीषण गर्मी में अपना बचाव करें और समय-समय पर पानी पीते रहे। शरीर में पानी की कमी न आने दें।
Weather Updates: गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड! चूरू में 50 तक पहुंचा पारा, दिल्ली में 47 पार
इससे पहले आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग और पालम क्षेत्रों में कल की तुलना में अधिकतम तापमान क्रमश: माइनस 0.1 और माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट के साथ 45.9 और 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 29 मई के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद है।
आईएमडी के अनुसार हीटवेव उत्तर पश्चिमी भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के आंतरिक भागों से लगे मैदानी इलाकों में चलने वाली तीव्र शुष्क उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण है।