विविध भारत

बदल रही है मौसम की चाल, देश के 12 राज्यों में भारी बारिश के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं

Weather Update Today देश के 12 राज्यों में होगी भारी बारिश
गुजरात, एमपी, पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश के आसार
तटीय इलाकों में चक्रवाती हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा

Sep 14, 2019 / 05:29 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देशभर में मानसून अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। बावजूद इसके कई राज्यों में इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर मध्य भारत के इलाकों में झमाझम बारिश का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो देश के 12 राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने ओडिशा के 30 जिलों में से 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं के चलते यह बारिश होगी। इसके साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।
देश के दक्षिण इलाकों की बात करें तो तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के हिस्सों, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान है।

अंडमान और निकोबार में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।
कोंकण व गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।

दरअसल एक निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते दक्षिणी कोंकण व गोवा और दक्षिणी गुजरात में भी एक दो जगह भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन शनिवार को बारिश थम गई है और अब मौसम साफ है।

हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी हालात अभी भी बने हुए हैं और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है।
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक इस माह के आखिर तक सर्दी दस्तक दे देगी और मौसम में ठंड बढ़ जाएगी।

421806-heavy-rainnnnnnnnnndkfl.jpg
महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश के आसार
मुंबई के कुछ इलाकों में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं।
हालांकि दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा और लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ेगी।

एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश पर देखा जा रहा है।

इसके चलते राजस्थान और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंतरिक महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।

Hindi News / Miscellenous India / बदल रही है मौसम की चाल, देश के 12 राज्यों में भारी बारिश के साथ चलेंगी ठंडी हवाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.