Coronavirus: भारत से अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए आज फ्लाइट भेजेगा ईरान बता दें कि मौसम में बुधवार के दिन से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बरसात भी हुई थी। पालम में सबसे ज्यादा 13.9 मिलीमीटर, रिज क्षेत्र में 7.7 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 3.6 मिलीमीटर और आयानगर में 3.0 मिलीमीटर बारिश बुधवार रात को हुई। मौसम विभाग सफदरजंग केंद्र ( Meteorological Department Safdarjung Center ) में गुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य एक डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज हवाओं के साथ होने वाली बरसात के चलते शुक्रवार के दिन तापमान में खासी गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Coronavirus: इटली के टूरिस्ट की पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, India में कोरोना के मरीजों की इस बीच गुरुवार रात को बारिश के बाद शुक्रवार सुबह में भी तेज बारिश हुई। दिल्ली में बारिश के बाद बारापुल्ला फ्लाईओवर, रिंग रोड और महारानी बाग एरिया में भारी जाम लग गया। भारतीय मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department ) के मुताबिक शुक्रवार को 12 बजे से पहले मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली मौसम विभाग के की मानें तो अगले 48 घंटों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक तेज हवा के साथ आने वाला बारिश हो सकती है।