विविध भारत

Weather Forecast: बिहार के दस जिलों में रेड अलर्ट, उत्तर भारत समेत पहाड़ी इलाकों में Monsoon मेहरबान

Weather Forecast देश के कई इलाकों में सक्रिय हुआ Monsoon
Bihar के दस जिलों में Red Alert जारी
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा में Heavy Rainfall के आसार

Jun 25, 2020 / 10:51 am

धीरज शर्मा

Weather Update

नई दिल्ली। देशभर के अधिकांश इलाकों में मानसून ( Monsoon in India ) ने अपनी दस्तक दे दी है। यही वजह है कि तापमान गिरने मौसम का मिजाज ( Weather forecast ) बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक कई राज्यों खास तौर पर उत्तर भारत में अब मानसून की गतिविधियां तेज होती दिखाई दे रही हैं।
बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश ( Rain in Himachal Pradesh ) से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सभी जगह मानसून ने अपनी जोरदार आमद दर्ज करवा दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख समेत बिहार, यूपी और राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान, अमित शाह को लिखे खत में कोरोना को लेकर कह दी बड़ी बात
बिहार में रेड अलर्ट जारी
बिहार के उत्तरी इलाकों सहित कई जिलों में 25 और 26 जून को भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।

इसलिए होगी भारी बारिश
दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार से गुजर रही टर्फ ऑफ लाइन उत्तर बिहार की ओर मुड़ जाएगी। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से आ रही नमी युक्त हवाओं का उत्तर बिहार में मिलन होगा। इस वजह से भारी बारिश की ऐसी स्थिति बनी है।
https://twitter.com/ANI/status/1275964854935842818?ref_src=twsrc%5Etfw
अनलॉक-1 के बीच नई गाइडलाइन ने बढ़ाई मुश्किल, अब कोरोना का ज्यादा खतरा

दिल्ली में तीन दिन बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून के आने की घोषणा गुरुवार को होगी। दरअसल मौसम वैज्ञानिकों को इसके लिए 24 घंटे के आंकड़ों की जरूरत होती है।
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दूररदाज के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया। विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले तीन दिन यानी 27 जून तक बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
उत्तर भारत में तेज हुआ मानसून
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक मानसून की सक्रियता अब उत्तर भारत के इलाकों में तेज हो रही है। मानसून पंजाब के उत्तरी हिस्सों की तरफ भी आगे बढ़ा है और इस वजह से बारिश हुई।
https://twitter.com/ANI/status/1275810711365537792?ref_src=twsrc%5Etfw
लद्दाख में भी मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में मानसून आगे बढ़ते हुए पहाड़ी इलाकों में अपनी जोरदार दस्तक दे सकता है। IMD के मुताबिक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
इसका असर बुधवार देर शाम से ही दिखने लगा है। कई पहाड़ी इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली। हिमाचल के शिमला में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
अगले दो दिन में हरियाणा और पंजाब में दूरदराज के स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
हिमाचल जल्दी पहुंचा मानसून
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रदेश के भी ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई और यहां पिछले साल की अपेक्षा मानसून ने जल्दी दस्तक दी है।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Forecast: बिहार के दस जिलों में रेड अलर्ट, उत्तर भारत समेत पहाड़ी इलाकों में Monsoon मेहरबान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.