भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने दिल्ली-एनसीआर में 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट ( Orange alert ) जारी कर दिया है। आईएमडी की वेदर रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। औसत बारिश भी हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 35 एवं 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही 27 से 29 जुलाई के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश ( Torrential rain ) हो सकती है।
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख पार, 30000 से ज्यादा मौतें दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत का कहना है कि मानसून की भारी बारिश ( Heavy rain ) 26 जुलाई से होगी। मॉनसूनी बारिश दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है।
1 से 20 जुलाई के बीच 100 सेंटीमीटर बारिश इस बीच अमरीकी अंतरिक्ष नासा ( NASA ) द्वारा जारी चित्र के आधार पर बताया गया है कि भारत में कई क्षेत्रों में 1 जून से 20 जुलाई के बीच कुल 100 सेंटीमीटर से अधिक की बारिश हुई है। वहीं बाढ़ से प्रभावित असम और बिहार में औसत से 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
इंडिया ने ड्रैगन को दिया एक और झटका, अब सरकारी खरीद से चीनी कंपनियां बाहर दिल्ली में 25 जून को पहुंच गया था Monsoon आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ( Monsoon ) 25 जून को ही पहुंच गया था, लेकिन 25 से अधिक दिनों के दौरान न के बराबर बारिश हुई है। अब रविवार से एक बार फिर मानसून की झमाझम बारिश दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना है।