मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के साथ पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है।
विभाग के मुताबिक मौसम के करवट लेने की वजह से पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी संभावना है। वहीं हवा की बात करें तो इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मौसम के बदलते मिजाज के बीच IMD ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक मछुआरों से अगले कुछ दिनों तक समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने बिहार में तेज हवाओं के बीच कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की है। आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ सोमवार को दस्तक दे दी। इसको लेकर पहले ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अपना अनुमान जारी कर दिया था।