गुजरात में भारी बारिश के बीच द्वारिका और पोरबंदर में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। यहां अब तक बारिश के चलते दो लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आईएमडी ने महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून मेहरबान हो सकता है।
लंबे समय बाद नवजोत सिंह सिद्धू की होने जा रही पॉवर फुल एंट्री, जानें कैसा होगा नया अवतार मुंबई समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्टमुंबई और गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में हुई जोरदार बारिश ने कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा कर दी है। एक तरफ मुंबई कोरोना वायरस से जूझ रही है दूसरी तरफ बारिश अब यहां परेशानी और बढ़ा सकती है।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यहां भारी से भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही यहां रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मायानगरी में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ इलाके में भारी बारिश की संभावना है। 6 जुलाई को लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है, विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में भारी बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं।
60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
गोवा के तटीय इलाकों में 6 जुलाई को 50-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है। मुंबई पुलिस ने लोगों को समुद्र किनारे जाने से मना किया है। इतना ही नहीं लोगों से अति आवश्यक काम ना हो तो घर से बाहर भी नहीं निकलने की अपील की गई है।
अनलॉक-2 के बीच सरकार ने सावन मेला, शिवालयों में जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा पर लगाई रोक, जानें आगे क्या गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। राजकोट में हुई तेज बारिश से पानी इतना भर गया कि एक बोलेरो पुल से सीधे खोखरदार नदी में पलट गई। हादसे में एक शख्स पानी में डूब गया, जबकि दो लोगों ने किसी तरह से जान बचाई। वहीं, सुरेंद्रनगर जिले में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई।
द्वारिका में अबतक 435 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ- साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिनभर भारी बरसात हुई जो सोमवार को भी जारी रहेगी।
ऊफान पर जूनागढ़ की नदी
बारिश के कारण जूनागढ़ की नदी में भी पानी ऊपर तक बह रहा है, ऐसे में स्थानीय लोगों को नदी के किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है। इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र में मॉनसून का सामान्य प्रदर्शन रहेगा। उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पर पिछले 24 घंटे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और नहरें उफान पर हैं। कई सड़कें जल जमाव के चलते खस्ता हाल में हैं।
ओडिशा और प. बंगाल में जारी चेतावनी
बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दवाब के चलते ओडिशा में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजदानी भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा मानसूनी बारिश का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में गंगा के अपतटीय क्षेत्र के ऊपर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र के पास ना जाने की सलाह दी गई है।