इस हफ्ते मानसून की सक्रियता की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों ने 13 जुलाई से 16 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है यानी यहां सामान्य बारिश हो सकती है।
राजस्थान में भी अब तक उम्मीद के मुताबिक मानसून कमजोर रहा है। हालांकि विभाग ने मंगलवार यानी 14 जुलाई से यहां मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद जताई है।
एक जून से 11 जुलाई के बीच पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 8 फीसदी कम बारिश हुई जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में 13 फीसदी कम बारिश हुई है। हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई।
कोरोना वायरस से जूझ रही मुंबई में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो रहा है। सोमवार से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक यहां 16 जुलाई तक अच्छी बारिश जारी रह सकती है।
इसके अलावा दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर में तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। इस खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न जाएं।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक मानसून ट्रफ हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों के करीब है और समुद्रतटीय ट्रफ गोवा से केरल तट तक है, इसके चलते उत्तर-पूर्वी राज्यों, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और गोवा में बारिश हो रही है।
मानसूनी बारिश का उत्तर बंगाल में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश के कारण यहां नदियां उफान पर हैं और दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी के साथ कूचबिहार के निचले इलाकों में रविवार को पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश होने की चेतावनी जारी की है।