भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें राजधानी जयपुर से लेकर अजमेर, नागौर, झुंझुनू, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ प्रमुख रूप से शामिल हैं।
वहीं यूपी के आगरा, बरसाना, गढ़मुक्तेश्वर, हस्तिनापुर, खतोली, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, बिजनौर, चांदपुर में अगले कुछ घंटों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के कई इलाकों एक बार फिर मानसून अपनी जोरदार आमद दर्ज करवाएगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनोंसे यहां के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मुंबई में भी हाई टाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को 10 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें राजस्थान , उत्तराखंड , गुजरात , महाराष्ट्र , गोवा, ओडिशा, असम, मेघालय, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर के अन्य इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ओडिशा में भी अच्छी बारिश के संकते हैं ऐसे में यहां पर विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।