मौसम विभाग दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। सोमवार सुबह से दिल्ली में घना अंधेरा छाया रहा और देखते ही देखते कुछ इलाकों में बूंदा बांदी भी शुरू हो गई।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी धूल भरी तेज हवाएं तो कभी गर्मी लोगों के लिए मुश्किल बढ़ा रही है।
लुढ़केगा पारा तीन डिग्री तक गिरेगा पारा
दिल्ली में बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि तीन से चार दिन बारिश के चलते राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सोमवार से बुधवार के इसके तीन डिग्री कम दर्ज किए जाने की संभावना है।
मौसम का जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के मुताबिक सोमवार से लेकर बुधवार यानी 24 मार्च तक देश के कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं। इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में तेज गरज के साथ ओले गिरने की संभावना है।
उधर देश के पहाड़ी इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू-कश्मी से लेकर हिमाचल प्रदेश तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में बदरा बरस सकते हैं, जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।