विविध भारत

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, देश के 15 राज्यों में शीत लहर का अलर्ट

Weather Update Today देश के कई इलाकों में बारिश ने बढ़ाई सर्दी
पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में जारी हुआ अलर्ट
इस बार टूटेंगे सर्दी के सारे रिकॉर्ड

Dec 12, 2019 / 06:50 pm

धीरज शर्मा

weather alert in madhya pradesh, rainfall prediction with cold wave

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से मौसम का मिजाज ( weather forcast ) बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों पर जहां बर्फबारी ने मुश्किलें खड़ी कर दी है वहीं मैदानी इलाकों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ सर्द हवाओं ने तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की है।
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में तो शुक्रवार को स्कूल, कॉलेज भी बंद रखने का प्रशासन ने आदेश दे दिया है। विभाग की मानें तो देश के 15 से ज्यादा राज्यों में अगले एक हफ्ते तक जोरदार ठंड और बारिश ( rainfall ) का सामना करना पड़ सकता है।
निर्भया के दोषियों को फांसी लगाने से पहले छलका जल्लाद का दर्द, पीएम मोदी को खत लिख गलाई ये गुहार

https://twitter.com/hashtag/DelhiRains?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
निर्भया के दोषियों के हाथ लगी अहम जानकारी, एक दोषी को अचानक ले गई पुलिस, फिर
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होना जारी है। गुरुवार शाम को दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाको में हल्की बारिश हुई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।
हरियाणा में भी सर्दी की दस्तक
हरियाणा में हल्की बारिश के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। रेवाड़ी में भी बारिश हुई है। गांव बिठवाना में आसमानी बिजली गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में यहां तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के नाम को लेकर उद्धव ठाकरे को लगा झटका

बढ़ जाएगी ठिठुरन
IMD के मुताबिक तेज हवा के साथ बारिश ही नहीं बल्कि ओले भी पड़ने के आसार हैं। इससे ठंड भी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। आने वाले दिनों में दिन में भी ठिठुरन का अहसास होगा।
नॉर्थ एमपी में बारिश के आसार
उत्तरी मध्य प्रदेश में गुना, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना से लेकर सागर, सतना, पन्ना और दमोह सहित आसपास के भागों में वर्षा के हैं आसार। वहीं महाराष्ट्र के भी कई शहरों में बारिश के आसार हैं इनमें नागपुर, अकोला, अमरावती, गोंदिया प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, देश के 15 राज्यों में शीत लहर का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.