भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हुआ अपाचे हेलीकॉप्टर, खासियत जानकर रह जाओगे हैरान
मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादलों की आवाजाही के क्रम में तेजी देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही इस बार बार मौसम में आकाशीय बिजली का भी खतरा बना हुआ है। यहां तक कि आंधी और बारिश के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है।
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी का तूफानी प्रचार आज, मायावती बिहार में करेंगी जनसभाएं
इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह से तीखी धूप निकली है, जिसकी वजह से गर्मी में बढोत्तरी हुई है। पूरे राज्य में लू का प्रकोप बना हुआ है। शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों के तापमान में बढोतरी होगी। इस दौरान लू का कहर भी जारी रहेगा। 13 और 14 मई के बाद ही मौसम में कोई परिवर्तन होने के आसार हैं।