विविध भारत

तेज राजनीतिक हलचल के बीच डोनाल्ड ट्रंप की गुजरात यात्रा के दौरान मौसम रहेगा माकूल

अगले पांच दिनों तक गुजरात में बारिश की संभावना नहीं।
हवा की रफ्तार और तापमान में भी बड़ा बदलाव नहीं।
बतौर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली भारत यात्रा।

Ahmedabad: नया मोटेरा स्टेडियम चार वर्ष में बनकर तैयार

अहमदाबाद। भले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले राजनीतिक धरातल पर उथल-पुथल मची है, लेकिन इस दौरान मौसम माकूल बना रहेगा। गुजरात में मौसम विभाग द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अगले पांच दिनों में राज्य में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
Big News: डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी से पूछे चार बड़े सवाल

इस संबंध में अहमदाबाद में मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने मीडिया को बताया, “अगले पांच दिनों तक गुजरात में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। 24 फरवरी को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान हवा की रफ्तार भी सामान्य बनी रहेगी। यह तकरीबन 10-15 नॉट्स के करीब होगी।”

https://twitter.com/ANI/status/1230775590883450880?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि आगामी 24-25 फरवरी को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर भी मौजूद रहेंगे। बतौर अमरीकी राष्ट्राध्यक्ष यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा है।
ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान वह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह के बाद बाद आगरा जाएंगे और यहां ताज महल का दीदार करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली जाएंगे। ट्रंप के दौरे के चलते अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
नागरिकता साबित करना उतना आसान नहीं जितना आप सोच रहे हैं! 1-2 नहीं 15 दस्तावेज कर दिए गए कैंसल

इससे पहले कांग्रेस ने ट्रंप की इस यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि अगर अमरीकी राष्ट्रपति का यह दौरा आधिकारिक नहीं है, तो सरकार निजी कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।
https://twitter.com/rssurjewala/status/1230497297173229568?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर पूछा, “प्रिय प्रधानमंत्री, भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई दिलचस्प खबर। कृपया बताएं: 1. डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति का अध्यक्ष कौन हैं? 2. अमरीकी राष्ट्रपति को कब आमंत्रण भेजा गया और कब स्वीकार किया गया? 3. क्यों राष्ट्रपति ट्रंप तब कह रहे थे कि आपने वादा किया है 70 लाख लोगों के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा?”
पीएम मोदी ने राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सामने किया खुलासा, बता दी अपनी दिली ख्वाहिश

सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री, 4. तब गुजरात सरकार क्यों किसी अज्ञात निजी संस्था द्वारा आयोजित तीन घंटे के कार्यक्रम के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च कर रही है? भारत अपने यहां आने वाले गणमान्य लोगों को महत्व देता है लेकिन ध्यान दें- कूटनीति सरकार का गंभीर कार्य है न कि फोटो खिंचाने और इवेंट मैनेजमेंट रणनीति की एक श्रृंखला।”

Hindi News / Miscellenous India / तेज राजनीतिक हलचल के बीच डोनाल्ड ट्रंप की गुजरात यात्रा के दौरान मौसम रहेगा माकूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.