आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( National Capital Delhi ) समेत समूचा उत्तर भारत ( Heat Wave in North India ) इन दिनों भीषण गर्मी से जल रहा था।
दिन निकलते ही सिर पर चढ़ आने वाले सूरज की तपिश लोगों को देर शाम तक झेलनी पड़ रही है।
ऐसे में तेज हवाओं ( Storm in Delhi ) के साथ बरसे पानी ने लोगों को कुछ समय के लिए लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है।
Earthquake: भूकंप के झटकों से कांप उठा दिल्ली-NCR, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने कारण दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अभी कुछ दिन और मौसम में बदलावा दिखाई देता रहेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से ही आकाश में घने बादल छाए हुए थे, वहीं मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को राजधानी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद जताई थी।
जिसके चलते दिल्ली का मौसम शाम को सुहावना हो गया। हवा के साथ आने वाली ठंडी फुहारों ने मौसम में ठंडक घोल दी।
Pulwama Car Bomb Case: हिज्बुल आतंकी ने दी थी विस्फोटक से लदी कार! पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्वाणी की थी कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार से तेज हवाएं और बारिश मौसम का मिजाज बदलने में सहायक सिद्ध होंगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार यह बदलाव निचले स्तर पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ और पुरवैया हवाओं की वजह से देखने को मिला है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के बारिश होने की चेतावनी दी है।