कोंकण के 6 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 जून को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी, जबिक कोंकण के 6 जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून ने अपनी रफ्तार अच्छी बना रखी है। इस बार मानसून सही स्पीड से आगे बढ़ रहा है। इसी गति मानसून बढ़ता रहा तो इस सत्र में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। फिलहाल मानसून केरल से सक्रिय होकर मुंबई तक पहुंच गया है। मानसून रफ्तार का यही हाल रहा तो जून अंत तक यूपी में इसकी झमाझम मौजूदगी दर्ज होगी।
महाराष्ट्र के लातूर में एक बुजुर्ग की पानी के बहाव में बह जाने से मौत हो गई है, ठाणे जिले में भी दो लोगों की मौत हो गई है। ठाणे में शनिवार सुबह बिजली गिरने से एक मछुआरे की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। वहीं ठाणे में ही तेज बारिश और गड्ढों के कारण एक स्कूटी में पीछे बैठी महिला गिर गई और ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। शनिवार को मुम्बई में भी भारी बारिश हुई जिसके चलते ट्रेनों पर भी असर पड़ा।
मुंबई में एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात
दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला और सुहावना हो गया है, लेकिन मुंबई के लिए अभी राहत की बात नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे में मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी है, ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर में एनडीआरएफ की कई टीमें पहले से ही काम कर रही हैं, जबकि कई अन्य टीमों को भी मुंबई के लिए रवाना किया गया है।
इन राज्यों में झमाझम मानसून
मानसून फिलहाल मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिसा से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है। अरेबियन सी से चला मानसून अभी मुंबई, अहमदनगर, परभानी, योटमल, ब्रम्हपूरी, राजनांदगांव, भवानीपुर और पूरी होते हुए पूर्वी भारत के अगरतला में है।