विविध भारत

विशाखापट्टनम गैस हादसाः दोबारा होने लगा रिसाव, गृहमंत्रालय ने दी सफाई

Vizag Gas leakage tragedy दूसरे दिन भी शुरू हुआ रिसाव
गैस रिसाव की खबर के बाद MHA का आया बयान

May 08, 2020 / 01:59 pm

धीरज शर्मा

संयंत्र में दोबारा शुरू हुआ गैस रिसाव, फिर सरकार ने दी सफाई

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच देश के दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश ( Andhra pradesh ) विशाखापट्टन ( Visakhapattnam ) में गुरुवार को हुए गैस रिसाव में ( vizag gas leak ) 11 लोगों ने अपना जान गंवा दी। जबकि सैकड़ों लोग प्रभावित हुए। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए। दरअसल रसायन संयंत्र से देर रात एक बार फिर गैस रिसाव की खबर ने सनसनी फैला दी।
हालांकि संयंत्र से दोबारा गैस रिसाव की खबर के बाद गृहमंत्रालय भी सकते में आ गया और आनन-फानन में सरकार की ओर से इस मामले में बयान जारी किया है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एक और गैस लीक हुआ है। इस खबर को लेकर हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एक मामूली तकनीकी रिसाव था। इस पर अब पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है।
शराब की दुकानें खुलने के बाद चली गोली, जाने क्या थी पीछे वजह

https://twitter.com/hashtag/VizagGasTragedy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत की सीमा में शामिल हुआ गिलगित-बाल्टिस्तान, पाकिस्तान को मोदी सरकार का करारा जवाब

गृहमंत्रालय ने बताया कि कंटेनर को नियंत्रण में लाने के लिए इसकी आवश्यक थी। अब इस पर काबू कर लिया गया है। न्यूट्रलाइजेशन की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है।
दोबारा गैस लीक होने की घटना पर अग्निशमन अधिकारी संदीप आनंद की मानें तो एहतियातन तीन किमी तक गांव खाली करा रहे हैं।

पुलिस ने दिया कुछ और बयान
वहीं, पुलिस ने कहा था कि मेंटिनेंस के चलते रिसाव की अफवाह उड़ी है। आपको बता दें कि आंध्र सरकार ने गैस लीक हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ व पीड़ितों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।

Hindi News / Miscellenous India / विशाखापट्टनम गैस हादसाः दोबारा होने लगा रिसाव, गृहमंत्रालय ने दी सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.