scriptPics: ये है मसूरी का खूबसूरत कार्न विलेज, दिवारों पर लटकाए जाते हैं भुट्टे | Patrika News
विविध भारत

Pics: ये है मसूरी का खूबसूरत कार्न विलेज, दिवारों पर लटकाए जाते हैं भुट्टे

उत्तराखंड के मसूरी में सैंजी नाम का एक गांव पड़ता है। ये गांव अपने आप में ही अद्भुत है।

झालावाड़Mar 20, 2018 / 01:18 pm

Ravi Gupta

Mussoorie uttarakhand
1/5

सैंजी गांव मसूरी के फेमस कैम्टी फॅाल से 5 किमी.आगे पड़ता है।

Mussoorie uttarakhand
2/5

यहां के लोगों के लिए शायद ये साधारण सी बात है लेकिन टूरिस्टों के लिए ये एक अलग ही अनुभव होगा।

Mussoorie uttarakhand
3/5

गांव के लोग इन भुट्टों को गुच्छे में बांधकर घर की दिवारों में बांध देते हैं।

Mussoorie uttarakhand
4/5

गांव वालों के अनुसार भुट्टों को दिवारों पर इसलिए बांधा जाता है ताकि ये अच्छे से सूख सके। सूखने के बाद इन्हें पीसकर आटा बनाया जाता है।

Mussoorie uttarakhand
5/5

इस गांव को देखकर लगता है जैसे यहां खूबसूरत डिजायन बनाई गई हो।

Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / Pics: ये है मसूरी का खूबसूरत कार्न विलेज, दिवारों पर लटकाए जाते हैं भुट्टे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.