विविध भारत

अब जन्नत की सैर के लिए बाहर जाने की नहीं ज़रूरत, देश में ही इतने पैसों में ले सकते हैं मज़ा

इसके एक तरफ अश्टमुड़ी लेक है और दूसरी तरफ कल्लड नदी है।

Jan 12, 2018 / 04:40 pm

Ravi Gupta

नई दिल्ली। रोज़-रोज़ वहीं भाग-दौड़ वाली जि़ंदगी। फुर्सत के दो पल मिल पाना बहुत मुश्किल है। रोज एक ही तरह की जि़ंदगी बोरियत के साथ-साथ दिमाग के ताले भी बंद कर देते हैं। अब भई रोज़ के दाल चावल किसे पसंद? दिमाग को फुर्तीला बनाए रखने के लिए छुट्टी भी तो चाहिए जब हम अपने परिवार या फिर किसी और अपने के साथ कहीं जाकर चंद सुकून के पल बिता सकें और बंद दिमाग के इस जंग पड़े ताले को खोल सकें।
लेकिन छुट्टी बिताने या पर्यटन स्थलों में अब वो सुकून कहां? जिधर देखो बस शोर शराबा। काश कि अमीरों जैसा अपना खुद का कोई आइलैंड होता और शान्ति से वहां कुछ पल बिता सकें। अरे जरा ठहरिए! कौेेेन कहता है कि आइलैंड सिर्फ गरीब ही खरीद सकते है अरे अब तो कोई भी एक हरे-भरे आइलैंड को खरीद सकता है और ये बात बिल्कुल सौ प्रतिशत सच है। जी,हां केवल 12 हज़ार रूपए में ये आपका हो सकता है।
Island
दरअसल केरल में विनीस फार्म के नाम से एक जगह है जो कि करीब २ एकड़ जमीन में बनी हुई है। इसके एक तरफ अश्टमुड़ी लेक है और दूसरी तरफ कल्लड नदी है। ये जगह मेंनलैंड से 10 मिनट बोट की दूरी पर मुनरो आइलैंड पर स्थित है। ये जगह इतनी ज्य़ादा खुबसूरत है कि स्वर्ग की तुलना आप आराम से इससे कर सकते है। यहां पर खाने-पीने की सुविधा है और तो और फ्री वाईफाई की सेवा भी यहां पर उपलब्ध है।
Island
अगर आप चाहें तो अपने घर के पालतू जानवर को भी इस आइलैंड की सैर करा सकते हैं। यहां पर 24 घंटे का एक फ्रंट डेस्क भी है। करीब दस लोग यहां पर आराम से रह सकते हैं। तो फिर सोच क्या रहें है? चंद सुकून के पल बिताने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है और वो भी इतने कम बजट में। तो आप भी जल्दी से यहां पर छुट्टियों का प्लान बनाइए और परिवार के साथ कुछ बेहतरीन लम्हों को अपने यादों में कैद कीजिए।

Hindi News / Miscellenous India / अब जन्नत की सैर के लिए बाहर जाने की नहीं ज़रूरत, देश में ही इतने पैसों में ले सकते हैं मज़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.