कौन हैं IAS विजय कुमार देव
आपको बता दें कि विजय कुमार देव 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। मौजूदा समय में वे दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। उनके पास मुख्य सचिव का पद अतिरिक्त प्रभार के रूप में होगा। मालूम हो कि दिल्ली सरकार में काम करने का उनके पास एक लंबा अनुभव है। इससे पहले वे दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में राजस्व विभाग में प्रधान सचिव का पद संभाल चुके हैं। साथ ही केंद्र प्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ के सलाहकार भी रहे हैं। बताया जाता है कि विजय कुमार देव की गिनती एक ईमानदार और तेजतर्रार अधिकारी के तौर होती है। अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हालांकि दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की रेस में कई अधिकारी शामिल थे। जिसमें वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज परीदा, आईएएस एस एन सहाय और एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार का नाम भी शामिल था। गुरुवार को रीना रे का नाम भी सामने आया लेकिन विजय कुमार देव ने बाजी मार ली। अब देखना दिलचस्प होगा कि केजरीवाल सरकार किस तरह से नए मुख्य सचिव के साथ कार्य करती है।