उप राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अब केवल पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके पर ही बातचीत होगी।
फ्रांस में मोदी-ट्रंप मुलाकात से खुश शत्रुघ्न सिन्हा, प्रधानमंत्री की तारीफ में बोली यह बात
नायडू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है औ अब इस पर बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता। नायडू विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं, इसलिए युद्ध नहीं चाहते।
जम्मू-कश्मीर के लिए सरकार कर सकती है विशेष पैकेज का ऐलान, मोदी कैबिनेट की बैठक आज
उप राष्ट्रपति नायडू ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि हम शांतिप्रिय लोेग हैं। इसलिए अपने सभी पड़ोसियों से मधुर संबंध चाहते है, बशर्ते हमें परेशान न किया जाए। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील मसले पर उप राष्ट्रपति का बयान अपने आप में बड़े मायने रखता है। वहीं, जम्मू-कश्मीर को लेकर देश और बाहर का माहौल अभी गर्म है।
खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, आतंकी हमले की साजिश
हालांकि भारत की पैनी कूटनीति के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चल पाई और वह विश्व बिरादरी से अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है।