उद्धव सरकार का ऐलान, महाराष्ट्र के सभी लोगों को दिया जाएगा मुफ्त हेल्थ कवर
आपको बता दें कि यह एक महीने में दूसरी बार है, जब उपराष्ट्रपति नायडू ने लॉकडाउन के दौरान किसानों के सामने आ रहे समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है। उपराष्ट्रपति ने सरकारों ने लॉकडाउन की अवधि में किसानों को ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की सलाह दी। वेंकैया नायडू ने शनिवार को ट्वीट किया, “किसानों की समस्याओं से जुड़ी कुछ रिपोर्टें आई हैं, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा के अभाव में किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत नहीं मिल पा रही है।
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर छाया कोरोना का खौफ, जानें वायरस के डर से उठाया क्या कदम?
नायडू ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है ताकि किसानों को बाजार में कृषि उपज का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जा सके और किसानों को होने वाली कठिनाई को कम किया जा सके। उपराष्ट्रपति ने भारतीय रेलवे की प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा माल और पार्सल सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय स्वागत योग्य है।
दिल्ली राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
यह किसानों को बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और जिला प्रशासन को रेलवे की इन सेवाओं का अधिकतक उपयोग करने के लिए कदम उठाना चाहिए ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े। राज्यों को खेत और निकटतम रेलवे के बीच ट्रांसपोर्टेशन की सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करने चाहिए।