राम जेठमलानी अपने दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। जेठमलानी ने अपने जीवन काल में देश के कई मशहूर केस भी लड़े थे।
जिनमें इंदिरा गांधी हत्याकांड के दोषियों का केस, मुंबई के डॉन हाजी मस्तान आदि प्रमुख है। वह हर्षद मेहता केस में भी लॉयर बने थे।
चंद्रयान-2: ISRO सेंटर पहुंचे छात्रों से मिले PM नरेंद्र मोदी, सवालों के दिए जवाब
राम जेठमलानी ने बड़े वकील के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कानून मंत्री रही।
इसके साथ ही उन्होंने 2004 में उन्होंने लखनउ सीट से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ही खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। फिलहाल वह आरजेडी से राज्यसभा सांसद थे।
जेठमलानी अपने कई केसों और बयानों के लिए काफी चर्चा में रहे।
इसरो के अधिकारियों का दावा- चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चांद की कक्षा में सुरक्षित
चंद्रयान-2: PM नरेंद्र मोदी से बोला बच्चा- ‘देश का राष्ट्रपति बनना चाहता हूं’
2015 वह अचानक उस समय चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने एक इवेंट में देश के जाने-माने सिंगर किरोश कुमार की पत्नी और अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस लीना चंदावरकर को खुलेआम किस कर लिया था।
इसको लेकर जेठमलानी काफी विवादों में रहे थे।
हालांकि बाद में उनके बचाव में उतरीं लीना ने कहा था कि जेठमलानी ने उसने इस बात की अनुमति ली थी।