PM मोदी और CM योगी ने हादसे पर जताया दुख 2.) वाराणसी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम
योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान भी किया हैं। घायलों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।जांच के लिए कमेटी बनाई गई है जो दो दिन में रिपोर्ट देगी
झूठ फैलाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है – पीएम मोदी 3.) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कर्नाटक में जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली में बीजेपी मुख्याल पहुंचे। मुख्यालय में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष
अमित शाह का स्वागत किया गया। अपने भाषण में पहले पीएम मोदी ने वाराणसी हादसे पर दुख जताया उसके बाद कर्नाटक की जीत पर कर्नाटक की जनता और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने इतना
प्यार दिया कि भाषा बीच में नहीं आई। पीएम ने कहा कि झूठ फैलाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है
अमित शाह ने पीएम मोदी के काम की तारीफ की 4.) बीजेपी के मुख्यालय में अमित शाह ने भी कर्नाटक की जनता का शुक्रिया अदा किया और पीएम मोदी के विकास के कामों की तारीफ की। साथ ही अमित शाह ने जमकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लिंगायत के नाम पर समाज को बांटा गया। फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए गए।
कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? 5.) मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के चुनावी संग्राम के नतीजे आ गए। भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर को अपना समर्थन करने का ऐलान किया। वहीं बीजेपी और जेडीएस कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। येदियुरप्पा ने कहा कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और इसलिए हम ही सरकार बनाएंगे, हम सदन में बहुमत साबित करेंगे।