विविध भारत

देश के 3006 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू, एम्स दिल्ली में लगा पहला टीका

एम्स में लगा देश का पहला टीका।
हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने दिखाई ताकत।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी टीका लगवाया।

Jan 16, 2021 / 11:40 am

Dhirendra

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने शुरू की सबसे बड़ी मुहिम।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉर्न्फेंसिंग के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान देशभर में 3006 केंद्रों पर शुरू हो गया है। कोरोना का पहला टीका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में पहला टीका लगा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवध्रन, एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आज एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी टीका लगवाया।
https://twitter.com/ANI/status/1350319875462336514?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा इस दिन का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कोरोना की वैक्सीन आ गई है। वैक्सीन बनाने वालों ने कड़ी मेहनत की है। कोरोना योद्धाओं खासकर डॉक्टरों ने न त्योहार की चिंता कीए न घर की और न ही छुट्टी मनाने की। उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए कोरोना का वैक्सीन विकसित किया। वो भी एक नहीं बल्कि दो.दो वैक्सीन एक साथ। यह दुनिया भर में हमने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ताकत को दिखाता है।

Hindi News / Miscellenous India / देश के 3006 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान शुरू, एम्स दिल्ली में लगा पहला टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.