अमेरिका चीन का मुखर विरोध कर रहा है, अमेरिकी नौसेना दक्षिण चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय युद्ध अभ्यास के लिए अब और घातक हथियारों को तैनात कर रही है, इसमें सबसे प्रमुख है मिसाइल को नष्ट करने वाले शस्त्र, इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेना भी 19 अक्टूबर से संयुक्त अभ्यास में जुट गईं हैं। दूसरी ओर अमेरिकी नौसेना का प्रशांत बेड़ा Arleigh Burke क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर को इस अभ्यास में शामिल किया है, रॉयल ऑस्ट्रेलियन नौसेना (RAN) और जापान मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) भी इस इलाके में जबरदस्त युद्व अभ्यास कर रहे हैं जिससे चीन की दादागिरी पर लगाम लगाया जा सके।