बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
अभिनेत्री का कहना है कि वह और उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में हैं। इस दौरान वह अपने माता-पिता से बात तक नहीं कर पा रहे हैं।अभिनेत्री ने यह भी कहा कि दरअसल, सवाल कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाने का नहीं है। लेकिन इसके लिए अमानवीय तरीके अपनाए गए हैं।
गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीर निवासी मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है।
ईडी के निशाने पर डीके शिवकुमार, आय से अधिक संपत्ति केस में हो सकते हैं पेश
दरअसल, अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उस समय भी खासी चर्चा में रहीं थी, जब उन्होंने अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर नाम के युवक से शादी की थी।
इस चर्चा के पीछे उनका कथित धर्म परिवर्तन भी एक बड़ा मामला रहा था।
जम्मू—कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने की गोलीबारी, दुकानदार की मौत
हालांकि खुद उर्मिला के पति मोहसिन यह बात कह चुके हैं कि अभिनेत्री ने धर्म नहीं बदला है। मोहसिन कश्मीर के रहने वाले हैं और एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखते हैं।