COVID-19: Delhi में Sero survey का थर्ड फेज शुरू, Health Minister बोले- भरे जाएंगे इतने नमूने
गुरुवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में जल्द ही त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है। इसके साथ ही देश के स्कूल कॉलेजों में परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे समय में लापरवाही की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मामले बढ़ सकते हैं, लिहाजा, समुदाय और सामाजिक स्तर पर, कोविड को लेकर उचित व्यवहार किया जाना चाहिए।”
Unlock 4.0 को लेकर जानें Indian Railways की क्या है तैयारी? राज्य सरकारों से ली जा रही सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव भूषण ने आगे कहा कि जब तक कोरोना वायरस के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही केवल वैक्सीन है। भूषण बोले कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक जगहों पर फेस कवर या मास्क पहन कर ही निकलें और अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अपने हाथों को साबुन से लगातार साफ करते रहें। इसके साथ ही हाथों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। छींकते या खांसते समय मुंह को रूमाल या किसी साफ कपड़े से ढकें। इन सब उपायों से ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए अहतियात ही सुरक्षा है।
आपको बता दें कि संक्रमण के लिहाज से, गुरुवार को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 83,883 मामले सामने आए। इसके साथ ही भारत में अबतक कोरोना से कुल 38,53,406 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 67,376 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।