विविध भारत

Unlock 4.0: केंद्र सरकार ने की Guidelines की घोषणा, 7 सितंबर से चलेगी Metro

Coronavirus Crisis के बीच केंद्र सरकार ने Unlock 4.0 guidelines की घोषणा कर दी
Unlock 4.0 के तहत 7 सितंबर से मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से चलाने की मंजूरी मिली

Aug 30, 2020 / 10:20 am

Mohit sharma

Unlock 4.0: केंद्र सरकार ने की Guidelinesकी घोषणा, जानिए कब से चलेगी Metro

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है। अनलॉक 4.0 के तहत सात सितंबर से मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से चलाने की मंजूरी मिली है। गाइडलाइन में सरकार ने साफ कर दिया है कि शहरी विकास मंत्रालय/ रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से संचालन गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ ही किया जाएगा। आपको बता दें कि देश में कोरोना संकट की वजह से 22 मार्च से ही देशभर में मेट्रो परिचालन बंद कर दिया गया था।

https://twitter.com/hashtag/Unlock4?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह नौकरीपेशा लोगों को अपने—अपने दफ्तरों के लिए सवारी का रूप में मेट्रो ट्रेन का पसंद किया जाना है।

वहीं, कोरोना संकट के बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मेट्रो को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। डीएमआरसी ने पिछले सप्ताह साफ कर दिया था कि सरकार की मंजूरी मिलते ही मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / Unlock 4.0: केंद्र सरकार ने की Guidelines की घोषणा, 7 सितंबर से चलेगी Metro

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.