इस सुझाव के तहत आईबी मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय को अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति देने की बात कही है। अगस्त का महिना शुरू होते ही एक बार फिर सिनेमा घरों में रौनक लौट सकती है। हालांकि इस बार नियम पहले जैसे नहीं रहेंगे। कोरोना संकट के चलते नियमों बड़ा बदलाव किया गया है। इन नए बदलावों को लेकर एक एसओपी भी तैयार हो गई है। वहीं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी गृहमंत्रालय को सुझाव दिया है कि अनलॉक-3 में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जाए।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने इस संबंध में CII मीडिया कमिटी को शुक्रवार को सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से गृह सचिव अजय भल्ला से इस बारे में बात की गई है। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं आया है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने रखा ये सुझाव
खरे के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गृहमंत्रालय के सामने अगस्त से सिनेमाघरों को खोलने की जो सिफारिश की है, उसके मुताबिक एक सीट और एक पंक्ति ( Row ) खाली छोड़कर दर्शकों को बैठाने का सुझाव दिया है और इसे पूरे देश के सिनेमाघरों में सख्ती से लागू किया जाए।
हॉल की पहली लाइन छोड़कर दूसरी पंक्ति से एक सीट छोड़कर दर्शन बैठेंगे। इसके साथ ही सिनेमा हॉल के बाहर भी सामाजिक दूरी का पालन सख्ति से किया जाएगा। शुरुआत में संचालकों को सिर्फ 25 फीसदी सीटें भरने की अनुमति होगी।
खरे ने अपनी सिफारिश में 1 अगस्त या फिर 31 अगस्त तक सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी जाने की बात कही है। आपको बता दें कि देशभर में 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही सभी सिनेमाघरों को भी बंद करने के निर्देश दे दिए गए थे। आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे सिनेमा जगत को उम्मीद है कि अनलॉक-3 में सरकार इन्हें नए नियमों के साथ खोलने की अनुमति दे सकती है।