31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
चटर्जी ने कहा, 31 जुलाई सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ड्यूटी देनी होगी।
Coronavirus: आखिर क्यों लगाई गई पतंजलि की कोरोना दवा पर रोक? सामने आई बड़ी वजह
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। स्कूलों में पढ़ाई के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन, अब स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।
राज्य में 370 नए मामले
बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 14,728 हो गई है। जबकि, 580 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो 370 ताजा मामले सामने आए, वहीं 11 लोगों की मौत दर्ज हुई है।