मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
बुधवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का नाम बदने का ऐलान किया गया। यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के पास स्थित है और इस स्टेडियम में 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही इस स्टेडियम का रिवेन्यू मॉडल भी ऐसा बनाया गया है कि इसके रख-रखाव में मुश्किल ना हो और ये मुनाफ़ा भी दे सके।