उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने अपना भगवा झंडा नहीं बदला है। उन्होंने कहा कि मेरा रंग भी भगवा है और मेरा अंतरंग भी भगवा है। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि राज्य में भगवा लहराए यह बाला साहेब का सपना है, जिसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। गौरतलब है कि बाल ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का झंडा बदलकर भगवा कर दिया है। यहां आपको बता दें कि कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे एक साथ मंच पर नजर आए। इससे पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को अपनी पार्टी का नया भगवा झंडा जारी किया। उन्होंने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को सीएए पर समर्थन देने की घोषणा करते हुए संकेत दिया कि वह अपने चाचा बाल ठाकरे की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं।
यहां आपको बता दें कि करीब 20 साल शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के संग मिलकर राज्य में सरकार बनाई है। महा विकास अघाड़ी की सरकार में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं। वहीं, बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद मनसे और भाजपा के बीच नजदीकी बढ़ने लगी है। हाल ही में राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी और मनसे के बीच गठबंधन हो सकता है। फिलहाल, अटकलों का बाजार गर्म है और अब देखना यह है कि क्या सच में महाराष्ट्र में एक नई राजनीति का आगाज होगा।