ऐसा ही एक मौका उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स को उपलब्ध कराया है। दरअसल 57 साल बाद गुरुवार को पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ। इसका नजारा पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में किया।
मोदी-शाह को भारी पड़ा अपना ही फैसला, बढ़ गई मुश्किल खास बात यह है कि उस दौरान खींची गई तस्वीरों को उनके ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया। उन्होंने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था।
दुर्भाग्य से बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका लेकिन कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं।
विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।” नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए गप्पिस्तान नाम के एक ट्वीटर यूजर ने कहा ‘ये मीम बन रहा है।’ इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा ‘स्वागत है। आनंद लीजिए।’
विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा काफी ज्ञानवर्धन हुआ।” नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए गप्पिस्तान नाम के एक ट्वीटर यूजर ने कहा ‘ये मीम बन रहा है।’ इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा ‘स्वागत है। आनंद लीजिए।’
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस मौके पर खगोलविदों से बातचीत की है। उन्होंने लिखा है कि बाकी भारतीयों की तरह वे भी ग्रहण को लेकर उत्सुक थे। ये सूर्यग्रहण भारत सहित दुनिया के कई देशों में देखा गया है। आग के छल्ले की तरह दिखने के कारण इसे रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया है।