विविध भारत

Punjab जाने वाली ट्रेनें हुईं रद्द, त्योहारी सीजन में कारोबारी हुए परेशान

Punjab जाने वाली ट्रेनें हुईं रद्द, करोड़ों का नुकसान
किसान यूनियनों ने केंद्र सरकार के फैसले का किया विरोध

Oct 29, 2020 / 11:13 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देश में किसानों की ओर से लगातार मोदी सरकार ( Modi Govt ) के लाए गए कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है। इसका व्यापक असर अब पंजाब ( Punjab ) में देखने को मिल रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कृषि अधिनियमों के खिलाफ आंदोलन को देखते हुए पंजाब की तरफ जाने वाली तमाम ट्रेनों को रद्द किए जाने का जमकर विरोध हो रहा है। केंद्र के फैसले के खिलाफ सत्ताधारी कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल, किसान यूनियन लामबंद हो गए हैं।
पंजाब में भारतीय रेलवे ( India Railway ) के जरिए मालगाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है। किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पंजाब के किसान संगठनों और पंजाब सरकार के साथ बदले की कार्रवाई के तहत मालगाड़ियों को आने नहीं दे रही। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
बिहार चुनाव के बीच चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लेकर किया बड़ा दावा, जानें क्या कहा

केंद्र सरकार कहना है कि पंजाब सरकार प्रदेश में आने वाली मालगाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेती है तभी भारतीय रेलवे पंजाब के ट्रेक पर मालगाड़ियों को भेजेगी।
ट्रेनों को बंद किे जाने से व्यापारी काफी परेशान हैं। पहले कोरोना लॉकडाउन और अब त्योहारी सीजन के बीच मालगाड़ियों को रोके जाने से व्यवसायियों की कमर टूट गई है।

Hindi News / Miscellenous India / Punjab जाने वाली ट्रेनें हुईं रद्द, त्योहारी सीजन में कारोबारी हुए परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.