भारी बारिश के कारण इस ट्रेन को रोकना पड़ा। हालांकि रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन रोकने के बाद एक वीडियो बनाया गया और इसे शेयर भी किया गया। वीडियो में खूबसूरज नजारा हर किसी को आकर्षक कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः Video: जुलाई के महीने में ही कोहरे की चादर में लिपटा शिमला, देखिए मौसम का नजारा रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) की ओर से साझा किए गए वीडियो में मंडोवी नदी पर वाटरफॉल से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ना शुरू करने के बाद ट्रेन रुकती हुई दिखाई दे रही है। दूधसागर वाटरफॉल में बढ़ा हुआ पानी प्रवाह किसी दूध की धारा की तरह दिखाई दे रहा है।
दरअसल मानसून के समय हर वर्ष दूधसागर में वाटरफॉल की रफ्तार बढ़ जाती या ‘दूध का सागर’ बारिश से भर जाता है। दूध सागर में जल स्तर बढ़ने की वजह से पानी का एक बड़ा झोंका आता है। वहीं दूधसागर फॉल्स के आसपास का क्षेत्र घने जंगलों से भरा हुआ है और इसमें बहुत समृद्ध जैव विविधता है। ऐसे में पानी के जोरदार झोंके बीच हरियाली का मनमोहक दृश्य हर किसी को आकर्षित करता है।
बता दें कि दूधसागर फॉल्स भगवान महावीर अभयारण्य में स्थित है। ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का भी केन्द्र है। हालांकि कुछ वर्ष पहले इस वॉटरफॉल में गिरने के कारण कई पर्यटक अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में गोवा सरकार की ओर से जल प्रपात क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
लॉकडाउन के बाद से पर्यटकों के लिए दूधसागर बांध पर पहुंचना तो और भी मुश्किल हो गया है। यह भी पढ़ेंः Video: बारिश के बाद सड़कें बनीं सैलाब, देखिए राजधानी दिल्ली का हाल 310 मीटर है वाटरफॉल की ऊंचाई
बता दें कि दूधसागर वॉटरफॉल देश के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो ये 310 मीटर है। वहीं इसकी औसत चौड़ाई करीब 30 मीटर है।
बता दें कि दूधसागर वॉटरफॉल देश के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है। इसकी ऊंचाई की बात करें तो ये 310 मीटर है। वहीं इसकी औसत चौड़ाई करीब 30 मीटर है।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मानसून के चलते कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अगले तीन दिन में लगातार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मानसून के चलते कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने अगले तीन दिन में लगातार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।