गुजरात में बड़ा हादसा: भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में लगी आग, 16 लोगों की दर्दनाक मौत
77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ
टीकाकरण को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि 18 से 45 साल की उम्र के वर्ग के करीब 90 लाख लोग है जो टिका लगवाने के लिए पात्र है। टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में पांच-पांच टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। कोरोना टीका लगाने के लिए सरकारी स्कूल में भी इंतजाम किए गए हैं। ये सभी स्कूल अस्पताल के करीब है। स्कूलों के अंदर टीकाकरण केंद्र इसलिए भी बनाए गए हैं, अगर टीका लगवाने के लिए ज्यादा संख्या में भी लोग आ जाएं तो संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। इसलिए वैक्सीनेशन ड्र्राइव के लिए 77 सरकारी स्कूलों को टीकाकरण केंद्र में दब्दील किया गया है।
पंजीकरण करवाने के बाद ही लगेगा टिका
आपका बता दें कि राजधानी में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए करीब 500 केन्द्रों पर बनाए गए है। एक अधिकारी ने बताया कि 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए पहले से पंजीकरण कराना होगा, वह सीधे केन्द्र पर जाकर टीका नहीं लगवा सकते हैं। शनिवार से तीन बड़े निजी अस्पतालों अपोलो, फोर्टिस और मैक्स ने 18 से 45 साल की उम्र के के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। केजरीवाल सरकार ने कंपनियां से टीके की 1.34 करोड़ खुराक खरीदी है। बताया जा रहा है यह डोज अगले तीन महीने में मिलेगी। इनमें से 67 लाख खुराक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गई है। आपको बता दें कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।