कठुआ गैंगरेप केस में आ सकता है नया मोड़, चैट रिकॉर्ड से बढ़ सकती है विशाल की मुश्किल
परिजनों को मिलेंगे 4 लाख
इस बीमारी ने मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में महामारी का रूप धारण कर लिया है। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने मरने वाले बच्चों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा
सिविल सर्जन ने जताई महामारी की आशंका
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेष प्रसाद सिंह के मुताबिक चमकी बुखार से अब तक मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 58 और केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों की मौत हुई । डॉ. शैलेष प्रसाद का कहना है कि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह महामारी का भी रूप ले सकता है।
JDU के युवा नेता अजय आलोक ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, पार्टी छोड़ने की चर्चा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम जांच में जुटी गौरतलब है कि चमकी बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम मुजफ्फरपुर में जांच कर रही है। विशेषज्ञ टीम पता लगाने में जुटी है कि आखिर बच्चों की मौत क्यों हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिले में पड़ी रही प्रचंड गर्मी से बच्चों के अंदर पानी की मात्रा कम हो रही है। साथ ही लीची खाने से भी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लीची में जहरीले तत्व हैं, जिसके खाने से बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि टीम जांच कर रही है।