यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक ऑक्सीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा, केंद्र ऐसी परिस्थितियां ना बनाए, जिससे कार्रवाई करनी पड़े
सीएम बनते हुए देखना चाहते थे पिता
करुणानिधि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, स्टालिन ने एक छोटे से हाथ के इशारे से बताया कि उनके पिता उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री बनते देखने के लिए वहां नहीं थे। स्टालिन की बहन सेल्वी ने उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले करुणानिधि के निवास में प्रवेश करने पर जहां उनकी मां अब रहती हैं।
यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन पर तेलंगाना के सीएम का बड़ा बयान, बिगड़ जाएगी इकोनॉमी
पटाखों से नाराज हुए स्टालिन
पार्टी के कुछ कार्यकतार्ओं ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े, जिससे स्टालिन ने तुरंत अपनी नाराजगी जाहिर की। स्टालिन अपनी मां का आशीर्वाद लेने के लिए करुणानिधि के आवास पर आए थे। राजभवन में, स्टालिन की पत्नी दुर्गा ने अपने पति को शपथ के दौरान “मैं मुथुवेल करुणानिधि” कहते हुए सुनकर भावुक हो गई।