TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शेयर की हॉट तस्वीरें, इंटरनेट पर मचा बवाल
तलाक के संबंध में नुसरत ने कहा कि जब हमारी शादी कानूनी तौर पर वैध और टिकाऊ नहीं है तो फिर तलाक का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि विवाह कानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, इसलिए तलाक का कोई सवाल ही नहीं है। अपने बयान में नुसरत आगे कहती है “हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी।”
2019 में निखिल जैन के साथ नुसरत ने की थी शादी
बता दें कि नुसरत जहां ने 2019 में तुर्की के बोडरम में निखिल जैन से शादी की थी। निखिल एक व्यवसायी हैं। सबसे खास बात की 2019 में नुसरज पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की।
शादी के बाद कोलकाता में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई हस्तियां पहुंची। इस दौरान उनकी शादी काफी सुर्खियों में रहीं, तो वहीं सिंदुर, मंगलसूत्र और साड़ी पहनने पर धार्मिक कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गईं। उस दौरान नुसरत ने कहा था कि उन्होंने शादी समारोह तुर्की विवाह विनियमन के अनुसार किया गया था।
हालांकि, कुछ महीने बाद ही निखिल के साथ रिश्तों में खटास की खबरें सामने आने लगी। ऐसी अटकलें लगाई जानें लगी कि नुसरत अभिनेता-राजनेता यश दासगुप्ता को डेट कर रही हैं। यश 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार थे।
सासंद नुसरत जहां है करोड़ों के प्रॉपर्टी की मालिक, राजनीति में बनाई अलग पहचान
कुछ दिनों पहले नुसरत द्वारा यश के बच्चे को साथ रखने की भी खबरें आई थीं। इसपर लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में तिखी टिप्पणी भी की थी। तसलीमा ने कहा था कि यदि अफवाहें सही मायने में सच है तो नुसरत को निखिल से तलाक ले लेना चाहिए।
अवैध तरीके से मेरे बैंक खातों का करता था इस्तेमाल
नुसरत ने अपने बयान में निखिल पर कई आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्होंने निखिल का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा, ‘जो “अमीर” और “मेरे द्वारा इस्तेमाल किया गया” होने का दावा करता है, वह मेरे बैंक खातों का अवैध रूप से और नाजायज तरीकों से इस्तेमाल करता था। नुसरत ने कहा कि इससे संबंधित मुद्दे को बैंकिंग प्राधिकरण के सामने उठाया है। जल्द ही एक पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी।
नुसरत ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी संपत्ति, उनके मां-बाप द्वारा उन्हें दिए गए आभूषणों को अवैध रूप से वापस ले लिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में नुसरत की प्रेगनेंसी की भी खबरें सामने आ रही हैं, पर निखिल ने कहा है उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।