उन्होंने कंपनी की वेबसाइट पर एक पोस्ट में कहा गया है कि टिकटोक का प्रयास इंटरनेट का लोकतंत्रीकरण करने की रही है। कंपनी की इस प्रतिबद्धता ( commitment ) पर हम आगे भी काम करते रहेंगे।
केविन मेयर कंपनी के कर्मचारियों को लिखे खत में बताया है कि हम मानते हैं कि काफी हद तक अपने प्रयास में सफल रहे हैं। हम अपने मिशन के लिए संकल्पबद्ध और प्रतिबद्ध हैं। अपने मिशन को हासिल करने के लिए अपने हितधारकों ( Stakeholders ) के साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे।
CM Arvind Kejriwal : दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, रिवकरी रेट 67% टिकटोक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और ByteDance के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा है कि भारतीय कानून ( Indian Law ) के तहत सभी डेटा गोपनीयता ( Data privacy ) और सुरक्षा आवश्यकताओं ( Safety needs ) का पालन करने के लिए टिकटॉक काम करता रहेगा। यूजर्स की गोपनीयता और भारतीय अखंडता ( Indian integrity ) पर हमारे लिए सबसे अधिक महत्व रखता है।
केविन मेयर ने कंपनी के भारतीय कर्मचारियों के लिए संदेश शीर्षक से जारी इस पोस्ट में कहा कि 2018 से हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है कि भारत में 20 करोड़ से अधिक यूजर्स ( 20 crore Users ) अपनी खुशी और रचनात्मकता को व्यक्त करने में सक्षम हों और एक बढ़ते वैश्विक समुदाय के साथ अपना अनुभव साझा करें।
पूर्व एजी मुकुल रोहतगी का बड़ा फैसला, कहा – देशहित में नहीं लड़ेंगे Tik Tok का केस भारत में कार्यरत अपने कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सीईओ ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी ताकत (Our employees are our greatest strength) हैं। उनकी भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हमने 2,000 से अधिक कंपनी के कर्मचारियों को भी आश्वस्त किया है कि हम सकारात्मक अनुभव और अवसरों को बहाल करने के लिए जो भी हमारे लिए संभव होगा, करेंगे। बता दें कि सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ गहराते संकट के बीच भारत सरकार ने 59 ऐप पर बैन लगा दिया है। बैन का आदेश जारी होने के बाद मंगलवार से वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक का संचालन मंगलवार से देश में बंद है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से भी हटा दिया गया है। कुछ यूजर्स के मुताबिक मंगलवार को कुछ समय तक वे टिकटॉक का उपयोग कर पा रहे थे। जिस समय 59 ऐप पर बैन लगा उस समय टिकटोक के भारत में करीब 20 करोड़ यूजर्स थे।