टाइगर ने ही इसे अपने इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया है। इसके साथ ही टाइगर का नया बतौर सिंगर अवतार भी सामने आ गया है। टाइगर के इस गाने का वीडियो शूट स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डायरेक्टर और टाइगर के दोस्त पुनीत मल्होत्रा ने किया है। पुनीत ने टाइगर के इस पहले सॉन्ग के दौरान शूटिंग एक्सपीरियंस को भी साझा किया।
पुनीत ने बताया कि टाइगर इस गीत को मई में पूरा कर चुके थे। लेकिन वो चाहते थे कि इसका वीडियो भी बने, ऐसे में उनकी इच्छा थी कि मैं इस वीडियो को शूट करूं।
पुनीत ने बताया कि टाइगर की गायकी की कला को मैं पहले से ही जानता था, यही वजह है कि जब उन्होंने मुझसे वीडियो पर काम करने के लिए कहा तो मुझे ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ।
मैंने टाइगर के साथ इस वीडियो पर शूटिंग शुरू की, उस दौरान बस ऐसा लग रहा था कि मैं अपने किसी पुराने दोस्त के साथ समय बिता रहा हूं। लोअर परेल के होटल में हुआ शूट
पुनीत ने बताया कि सॉन्ग की शूटिंग मुंबई के लोअर परेल स्थित पांच सितारा होटल में की गई। शूटिंग तीन दिन तक चली। पुनीत ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते हमने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया और इस शूटिंग को तय समय में पूरा किया।
40 लोगों के साथ किया काम
पुनीत के मुताबिक गाने की शूटिंग के लिए कुल 40 लोगों के साथ काम किया। इस दौरान पूरे होटल को सैनेटाइज किया गया था। हम इस म्यूजिक वीडियो के पैमाने से समझौता नहीं करना चाहते थे। इसके जरिए हमने होटल के ही दो सदस्यों के बीच प्रेम दिखाने की कोशिश की है।
टाइगर ने बताया कि वे हमेशा से ही खुद की धुन पर गाना और डांस करना चाहते थे। पहले इसको लेकर हिम्मत नहीं हुई, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्होंने अपने इस शौक को भी पूरा किया। टाइगर ने बताया कि अपने गाने पर डांस करने की प्रेरणा मुझे माइकल जैक्सन से मिली। मैं बचपन से ही उनका फैन रहा हूं।
उन्होंने कहा कि इस गाने के साथ मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। टाइगर के मुताबिक ये उनका अब तक का सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है।