पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए 2.7 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखे हुए कोरोना के दिशा निर्देशों का पूरी कड़ाई से पालन काराना राज्यों को सुनिश्चित करना होगा। इस बार के चुनाव में कोरोना की जो नई गाइडलाइन दी गई है उसको निम्न लिखित बिंदुओं से समझा जा सकता है।