तेलंगाना में एक मई तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी। खास बात यह है कि इस पाबंदी से कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा तो इसके बाद समीक्षा बैठक में और भी कई पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेँः
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में सीमित की भक्तों की संख्या, जानिए क्या हुआ बदलाव No data to display. तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में महामारी के 5,926 नए मामले आए हैं, जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।
यही वजह है कि सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए 1 मई तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। रात 9 से सुबह 5 बजे तक प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बड़ा फैसला
दरअसल इससे पहले हाईकोर्ट ने तेलंगाना सरकार को राज्य में लॉकडाउन लगाना है या नहीं इस पर निर्णय लेने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था, 48 घंटे के अंदर, सरकार को तालाबंदी या कर्फ्यू पर फैसला करना होगा। माना जा रहा है कोर्ट के इसी आदेश को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेँः
Coronavirus संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी उठाने जा रहे हैं बड़ा कदम, जानिए पूरा मामला 3 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्यातेलंगाना में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमण से और 18 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1856 तक पहुंच गई है।
सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 19 अप्रैल रात आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 793 नये मामले आए हैं, जबकि मेडचल मल्काजगिरि में 488 और रंगारेड्डी में 455 नए मामले आए हैं।
नए आदेश के मुताबिक दौरान रेस्त्रां, बाजार, दुकानों समेत मॉल आदि को रात 8 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति दी गई है। वहीं जरूरत की चीजों जैसे दवाई की दुकान, पब्लिक ट्रांसपोर्ट ( बस अड्डे, स्टेशन, एयरपोर्ट तक जाने के लिए ) खुले रहेंगे।
इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों भी ड्यूटी पास दिखाकर ही कर्फ्यू के बीच मूवमेंट कर सकते हैं। रात 9 से सुबह 5 बजे तक आम आदमी को मूवमेंट की इजाजत नहीं होगी। कर्फ्यू पास के जरिए जरूरी काम के दौरान ट्रैवल किया जा सकता है।