विविध भारत

बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगा आपके वाहन का चालान, सरकार ने उठाया ये कदम

New motor Vehicle Act अब नहीं कटेगा चालान
पुलिस ऑन द स्पॉट बनाकर देगी लाइसेंस
गुजरात समेत कई राज्यों में बदल गए नियम

Sep 16, 2019 / 01:03 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद देशभर में करोड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। जुर्माने की मोटी राशि ने कई लोगों की नींद उड़ा दी है। हालांकि कई राज्यों ने इस एक्ट को अपने यहां लागू ही नहीं किया है। वहीं कुछ राज्यों में चालान की रकम को काफी कम कर दिया है। इस बीच एक और अच्छी खबर आई है।
अब आपका चालन ही नहीं कटेगा। जी हां अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है तो आपका डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी। बल्कि ऑन द स्पॉट आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर देगी। आईए जानते हैं ऐसा किसी राज्य में होगा।
तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में चलने लगेंगे ठंडी हवाएं फिर होगी जोरदार बारिश

जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं उनके लिए खुशखबरी है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर रोज नई खबरें सामने आ रही हैं कि लोगों के धड़ल्ले से चालान कट रहे हैं। चालान से बचने के लिए लोग RTO, PUC के बाहर लग रही लंबी लाइनों में खड़े होकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस व पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं।
खास बात यह है कि अब अब लंबी—लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अब आप जिस जगह पर भी बिना लाइसेंस पकड़े गए वहीं, पर पुलिस आपका चालान काटने की बजाए तुरंत लर्निंग लाइसेंस बनाकर देगी।
यह नया नियम तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकला है, जिसकी चारों तरफ सहाराहना भी हो रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही ऐसा ही नियम अन्य राज्य भी निकाल सकते हैं।
50.jpg
बगैर हेलमेट और डॉक्यूमेंट वालों की भी होगी मदद
यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर हो रहे तगड़े चालान को लेकर तेलंगाना पुलिस ने यहां बगैर हेलमेट और डॉक्यूमेंट वाहन चलाने वाले मोटर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के बजाए उनकी मदद करना शुरू कर दी है।
तुरंत मिलेगा लर्निंग लाइसेंस
हैदराबाद पुलिस ने फैसला लिया है कि जो भी लोग बिना हेलमेट पकड़े जाएंगे उनका हाथों हाथा लाइसेंस बनवाने के बजाए लर्निंग लाइसेंस का पंजीकरण करा दिया जाएगा।

रचकोंडा पुलिस कमिश्नर ने इस पहल की शुरुआत की है। अब हेलमेट नहीं पहनने वालों, बीमा और PUC के बिना वाहन चलाने और लाइसेंस नहीं रखने वालों का कोई चालान नहीं काटा जा रहा।
इस नई पहल के तहत ट्रैफिक पुलिस अब वाहन चालक को हेलमेट खरीदने, बीमा और PUC हासलि करने में सहायता करेगी। साथ ही जिन लोगों के पास लाइसेंस नहीं है उनके पुलिस घटनास्थल पर ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बना देगी।
कांग्रेस के लिए आई सबसे अच्छी खबर, सोनिया गांधी ने बदल दिए कई समीकरण

गुजरात में आधी हुई जुर्माने की रकम
पीएम मोदी गृह राज्य गुजरात में भी चालान की रकम को आधा किया गया है। राज्य सरकार ने अधिनियम के तहत 15 मामलों में जुर्माना राशि में कटौती की है।
अधिकांश मामलों में केंद्र की ओर से प्रस्तावित जुर्माने की राशि 50 फीसद कम की गई है तो कुछ में 70 फीसद तक की कमी की गई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने साफ कहा कि सरकार कठोर जुर्माना लगाकर लोगों को परेशान करना नहीं चाहती है। हमारी प्राथमिकता मानव जीवन की सुरक्षा है।
इसके अलावा, महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, ओडिशा समेत कई राज्यों में एक्ट में संशोधन कर नए जुर्माने की रकम घटाई गई है।

Hindi News / Miscellenous India / बड़ा फैसला, अब नहीं कटेगा आपके वाहन का चालान, सरकार ने उठाया ये कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.