विविध भारत

तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच सुलह की तमाम कोशिशें नाकाम, अब होगी सुनवाई

Tej Pratap Yadav और Aishwarya Talaq case
दोनों के बीच reconciliation attempt हुआ नाकाम
Patna Civil Court में होगी सुनवाई

Aug 09, 2019 / 01:50 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( RJD chief lalu prasad yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ( tej pratap Aishwarya ) के बीच कई कोशिशों के बावजूद आखिरकार सुलह नहीं हो सकी।
सुलह की तमाम कोशिशों के बाद अब यह तय हो गया है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक के मामले पर कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।

दरअसल इस संबंध में पटना सिविल कोर्ट ने ऐश्वर्या की ओर से दिए गए घरेलू हिंसा संबंध आवेदन पर प्रोटेक्शन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
 

लंबे समय से राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या के बीच सुलह की कोशिशें करवाई जा रही हैं।

रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने खुद इस मामले को लेकर तेजप्रताप को मनाने की कोशिश की, लेकिन लंबी बहस के बाद भी तेजप्रताप अपने रुख पर अड़े हैं।
वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी उनके अलग होने के लिए अपने तर्क पर अड़ी हुई हैं।

यही वजह है कि अब दोनों के बीच सुलह की तमाम कोशिशें अब खत्म हो गई हैं।
 

aishwarya
दो घंटे चली काउंसलर की कोशिश नाकाम
सिविल कोर्ट परिसर में दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मालविका राजकोरिया और अमित खेमका पहुंचे। मालविका जहां ऐश्वर्या की अधिवक्ता हैं।

वहीं खेमका दिल्ली से तेजप्रताप के पक्ष में बहस करते रहे हैं।
गुरुवार को एक बार फिर तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच सुलह कराने के लिए काउंसलर ने दो घंटे तक कोशिश की।
लेकिन दो घंटे की कोशिशों के बाद भी तेज और ऐश्वर्या अपने रुख पर अड़े रहे।
पटना सिविल कोर्ट में ऐश्वर्या के साथ उनके विधायक पिता चन्द्रिका राय और मां भी पहुंचे थे। जबकि तेज प्रताप वकील के साथ अकेले आए।
 

tej aish
शादी के पांच महीने बाद तलाक का आवेदन
आपको बता दें कि तेज और ऐश्वर्या का विवाह 12 मई 2018 को हुआ था। लेकिन शादी के ठीक 5 महीने बाद 1 नवंबर 2018 को ऐश्वर्या ने तेज से अलग होने के लिए तलाक का आवेदन दे डाला।

Hindi News / Miscellenous India / तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच सुलह की तमाम कोशिशें नाकाम, अब होगी सुनवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.