बताया जा रहा है कि अगर तेज प्रताप अपनी पुरानी सीट महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी पत्नी से ऐश्वर्या राय भी चुनावी मैदान में कूद सकती हैं। लालू परिवार की हरकतों से परेशान व उपेक्षित ऐश्वर्या राय ने महुआ से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर ली है। ऐश्वर्या राय के इस रुख के बाद सभी का अपने अंदाज में मनोरंजन करने वाले तेज प्रताप यादव ने डरकर इस बार महुआ सीट से चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है।
सुशांत की मौत को लेकर AIIMS की टीम को है इस बात पर शक, डॉक्टरों से पूछे जा रहे हैं ये सवाल जानकारी के मुताबिक इस बार वो महुआ के बदले हसनपुर विधानसभा सीट चुनाव लड़ेंगे। इस बात के लिए उन्होंने अपने पिता लालू यादव से इजाजत भी ले ली हैं। हसनपुर से चुनाव लड़ने के लिए इजाजत लेने वो खुद रिम्स रांची में इलाज करा रहे लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें हसनपुर से चुनाव लड़ने की इजाजत लालू यादव ने दे दी है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी तत्कालीन आरजेडी विधायक व अब जेडीयू नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) के साथ हुई थी। लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला और तेज प्रताप ने 6 महीने के अंदर ही तलाक का मुकदमा (Divorce Case) दायर कर सबों को चौंका दिया था। इस मुद्दे पर उन्होंने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव सहित किसी की नहीं सुनी।
ईरान के रक्षामंत्री से Rajnath Singh ने की तेहरान में मुलाकात, फारस की खाड़ी में शांति बहाली की अपील की अदालत में तेज प्रताप की ओर से तलाक को लेकर केस फाइल करने के बाद से दोनों परिवारों के बीच सियासी आंकड़ा छत्तीस का है। तलाक का मुकदमा फिलहाल कोर्ट में लंबित है। बताया जा रहा है कि लालू परिवार से इस अपमान का बदला लेने के लिए ऐश्वर्या राय भी चुनावी मैदान में कूद सकती हैं।