विविध भारत

COVID-19: जमशेदपुर में टाटा ट्रस्ट समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक ने बनाई कोरोना जांच किट, ऐसे करेगी काम

मोलबायो डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना जांच किट तैयार करने का दावा किया
इस टेस्टिंग किट ट्रूनैट बीटा सीओवी टेस्ट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अनुमति मिली

Apr 08, 2020 / 05:55 pm

Mohit sharma

COVID-19: जमशेदपुर में टाटा ट्रस्ट समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक ने बनाई कोरोना जांच किट

नई दिल्ली। जमशेदपुर टाटा ट्रस्ट ( Jamshedpur Tata Trust ) की इकाई इंडिया हेल्थ फंड द्वारा समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ( MolBio Diagnostics Pvt Ltd ) ने कोरोना जांच किट ( Corona Testing Kit ) तैयार करने का दावा किया है। भारत में बनाई गई यह ऐसी दूसरी सुविधा है, जिसे ICMR ने बहुत ही कम समय में प्रमाणित कर उपयोग करने की अनुमति दी है। टाटा स्टील ने यह जानकारी एक विज्ञप्ति में दी है। यह किट सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च एंड इनोवेशन ( Center for Health Research and Innovation ) के जरिये हाल ही में कोविड-19 के जांच के लिए इस्तेमाल में लाई गई थी। इस टेस्टिंग किट ट्रूनैट बीटा सीओवी टेस्ट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अनुमति मिल गई है।

कोरोना वायरस: 11 अप्रैल को एक बार फिर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

इस किट को कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। दावा किया गया है कि इस किट की टेस्ट रिपोर्ट घंटेभर में मिल जाएगी। इससे एक ही दिन में जांच रिपोर्ट मिल सकती है और जरूरत पड़ने पर मरीज को दूसरे लोगों से दूर रखने की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू की जा सकती है। इससे जांच रिपोर्ट के इंतजार करने तक संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा। संस्थान ने कहा कि इस किट से जांच में 1350 रुपये या उससे कम खर्च आएगा।

जानें भारत में कितनी तबाही मचाएगा जानलेवा कोरोना वायरस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मोलबायो डायग्नॉस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ टेक्निकल ऑफिसर डॉ. चंद्रशेखर नायर ने बताया कि मोलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना और उसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता मिलना आज सबसे ज्यादा जरूरी है। इससे कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारियों को नियंत्रण में रखने के लिए तैयार होने में मदद मिल सकती है।

ICMR का खुलासा: 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस का मरीज

इंडिया हेल्थ फंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव जोशी ने भी कहा है कि इंडिया हेल्थ फंड की पहल पर क्वेस्ट फॉर इनोवेशन 2020 सभी उद्यमियों, इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के लिए अपनी कल्पनाओं और समाधानों को लेकर आगे आ रहा है। यह उनके टूल्स और तकनीक के विकास और इस्तेमाल में तेजी लाने के लिए इंडिया हेल्थ फंड के साथ सहयोग करने का एक अच्छा अवसर है।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: जमशेदपुर में टाटा ट्रस्ट समर्थित मोलबायो डायग्नोस्टिक ने बनाई कोरोना जांच किट, ऐसे करेगी काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.