विविध भारत

अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर दीजिए: तसलीमा नसरीन

तस्लीमा नसरीन ने लिखा, ‘कृपया मानवता के लिए अब यह कहना बंद कीजिए कि
इस्‍लाम शांति का धर्म है। अब नहीं।’

Jul 04, 2016 / 10:25 am

सुनील शर्मा

taslima nasreen

नई दिल्‍ली। बांग्लादेश की निर्वासित तथा ख्यातनाम लेखिका तसलीमा नसरीन ने ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बाद विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि ढाका के होली आर्टिसल होटल में हुए आतंकी हमले में 20 विदेशियों की हत्या कर दी गई थी। चश्मदीद लोगों के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद जो लोग कुरान की आयत नहीं बता सके, उनकी हत्या कर दी गई। इसी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तस्लीमा नसरीन ने लिखा, ‘बांग्‍लादेश वैश्विक आतंकवाद में सहयोग करने वाला एक प्रमुख देश रहा है। बांग्‍लादेशियों ने 36 देशों में आतंकी संगठनों को जॉइन किया है: सलीम समाद। कृपया मानवता के लिए अब यह कहना बंद कीजिए कि इस्‍लाम शांति का धर्म है। अब नहीं।’

Hindi News / Miscellenous India / अब इस्‍लाम को शांति का धर्म कहना बंद कर दीजिए: तसलीमा नसरीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.